Hindi English
Login

पेगासस जासूसी मामले पर कोर्ट लेगा फैसला, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

भारत में पेगासस जासूसी मामला जोर पकड़ रहा है. संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे पर सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 30 July 2021

भारत में पेगासस जासूसी मामला जोर पकड़ रहा है. संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे पर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. वहीं सुप्रीम कोर्ट पेगासस कांड पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गए हैं. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अगले सप्ताह इस पर सुनवाई होगी. 


कपिल सिब्बल ने सीजेआई के समक्ष दायर की याचिका

वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की याचिकाओं को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष रखा और अदालत से आग्रह किया कि कथित जासूसी के व्यापक निहितार्थों को देखते हुए इस पर सुनवाई की जरूरत है. मुख्य न्यायाधीश अगले सप्ताह सुनवाई के लिए सहमत हुए.

300 से ज्यादा लोगों के फोन टैपिंग का मामला

गौरतलब है कि एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इजरायल के पेगासस स्पाइवेयर ने 300 से ज्यादा लोगों के फोन नंबर टैप किए हैं. इसमें विपक्षी दलों के नेता, पत्रकार, न्यायाधीश और कुछ व्यवसायी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.