कल आएगा देश का बजट, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 23 जुलाई को बजट पेश करने वाली हैं। बजट पेश होने से पहले कई पैनल एक्सपर्ट्स की राय ली गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 108
  • 0

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 23 जुलाई को बजट पेश करने वाली हैं। बजट पेश होने से पहले कई पैनल एक्सपर्ट्स की राय ली गई है। इस बार बजट में क्या-क्या ऐलान होने की उम्मीद है इस बात पर भी चर्चा की गई है। बजट को लेकर इस बात का भी जिक्र हुआ है कि इस बार बजट में इकोनॉमी पर फोकस किया जाएगा देश की अर्थव्यवस्था 7 से 9 फीसदी के बीच की रफ्तार से बढ़ाने का अनुमान है।

महंगाई पर होगा फोकस 

कल पेश होने वाले बजट में संगठित सेक्टर पर भी ध्यान दिया जाएगा। देश में सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है जो हाई ग्रोथ और इन्फेशन पर खड़ा है ऐसे में लेबर फोर्स को बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा पास होने वाले बजट में ग्रीन और ब्लू इकोनामी पर फोकस हो सकता है। बढ़ती महंगाई को कम करने के प्रयास भी हो सकते हैं। टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम को कम करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

कैसे होगा विकसित देश ?

भारत सबसे ज्यादा रेट पर ग्रोथ कर रहा है। दुनिया की आधी इकोनामी अमेरिका, जापान और चीन ग्रो कर चुके हैं, लेकिन भारत की ग्रोथ अभी जरूरी है। पिछले 7 साल से हम ग्रोथ नहीं कर पाए हैं और 6 से 7 फीसदी की रफ्तार ग्रोथ करने के लिए काफी नहीं है। भारत तभी विकसित हो सकता है जब चारों तरफ से ध्यान दिया जाए।

राजकोषीय घाटा

राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कई चीज बहुत जरूरी है जिसमें सबसे पहले है निवेश। स्किल डेवलपमेंट ऑफ़ एजुकेशन पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। सरकार की तरफ से कैपिटल एक्सपेंडिचर पर ध्यान देना जरूरी है। इसके अलावा फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा पर भी फोकस करना चाहिए इस तरह से रोजगार भी बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी।

आम आदमी को मिलनी चाहिए राहत

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को सभी वर्गों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 9 करोड़ लोगों में से ज्यादातर लोग सैलरी वाले हैं ऐसे में टैक्स की छूट मिलनी चाहिए। इसके अलावा सरकार को पॉकेट इनकम को बढ़ाना चाहिए। फिलहाल, सरकार इसे लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दे रही है और इसमें इंक्रीमेंट करना बहुत जरूरी है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT