Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कोरोना: देश में बेकाबू होते जा रहे है रहे है हालात, पहली बार 24 घंटे में हुई 3 हजार से ज्यादा मौतें

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हर दिन के साथ तेज़ होती जा रही है. बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 April 2021

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हर दिन के साथ तेज़ होती जा रही है. पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं...लेकिन बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. एक तरफ कोरोना की ये बढ़ती रफ्तार है, तो दूसरी ओर अस्पतालों का हाल, जो डराने वाला है.आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कुल मौतों का.आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है. 

ये भी पढ़े:असम समेत पूर्वोतर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 रही तीव्रता

24 घंटे में कुल केस: 3,60,960

•    24 घंटे में कुल मौत: 3293

•    एक्टिव केस: 29,78,709  

•    कुल केस: 1,79,97,267

•    कुल मौत: 2,01,187 

देश में कोरोना से दो लाख से अधिक मौतें

भारत में पिछले एक साल से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में जब से दूसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू किया है, ये बेकाबू हो चला है. देश में अब कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से दो लाख को पार कर गया है. 

दुनिया में कोरोना के कारण हुई कुल मौतों के मामले में अब भारत चौथे नंबर पर आ गया है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई हैं, उसके बाद भारत का नंबर आता है.

महाराष्ट्र, दिल्ली में डराने वाले हालात

इस वक्त यूं तो देश के हर राज्य से ही चिंता बढ़ाने वाली खबरें आ रही हैं. लेकिन महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली का हाल सबसे बुरा है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के नए केसों की संख्या 60 हजार के पार ही आ रही है, जबकि बीते दिन तो राज्य में एक दिन में करीब 900 मौतें दर्ज की गई. 

ये भी पढ़े:महाराष्ट्र: अस्पताल में अचानक लगी आग, शिफ्टिंग के दौरान 4 लोगों की हुई मौत

बेंगलुरु बन रहा देश का हॉट स्पॉट

देश के बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली 24,149 के बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु देश का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. यहां रोज संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को यहां 17 हजार 550 पॉजिटिव केस आए. इसके बाद महाराष्ट्र का नासिक रहा जहां 12 हजार 436 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, पुणे चौथे नंबर पर रहा जहां 9,078 मरीज मिले. चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां भी मंगलवार को 16,403 केस आए. राजधानी कोलकाता में सबसे ज्यादा 3,708 मरीज मिले हैं


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.