देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जानिए किन-किन जगहों पर लगी है कैसी पाबंदियां।
कोरोना के मामले में देश में काफी बढ़ते जा रहे है। बीते एक हफ्ते से देश के अंदर कोरोना के मामले आसमान छूते हुए नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो उसमें 35 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जोकि पिछले साल के खौफनाक मंजर को दोहराने वाले लगते हैं। इस वक्त कोरोना के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है। ऐसे में अब चिंता इस बात की होने लगी क्या पहले ही तरह ही स्थिति दोबारा से बनती हुई नजर आएगी।
रोजना आ रहे हैं महाराष्ट्र में 60 प्रतिशत मामले। पिछले साल भी जब देश में रोज एक लाख केस सामने आ रहे थे। तब भी महाराष्ट्र में ही सबसे अधिक केस थे। महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर-पुणे-नासिक जैसे बड़े शहरों के अलावा टियर-2 शहरों में भी कोरोना की रफतार अचानक बढ़ गई है।
बढ़ते केस के साथ ऐसे बढ़ी पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सराकरें इस वक्त काफी अलर्ट है। यही वजह है कि अब एक बार फिर से सार्वजनकि स्थालों पर सख्ती दिखाई दे रही है, महाराष्ट्र-गुजरात जैसे राज्य तो हालात लॉकडाउन, कर्फ्यू की ओर बढ़ चुके हैं। आइए नजर डालते हैं बड़े एक्शन को लेकर।
- सूरत के अंदर शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार तक सभी मॉल बंद रहने वाले हैं। मॉल के साथ-साथ शहर में भी नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है।
- सूरत के अंदर वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट के अंदर भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है। भारत-इंग्लैंड की टी-20 में भी दर्शकों की एंट्री बंद हो चुकी है।
- वही, दिल्ली में बीते दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये तक कह दिया है कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में सख्ती भी बढ़ेगी। टीकाकरण की रफ्तार भी तेज की जाएगी।
- मध्यप्रदेश के अंदर कोरोना के मामले बढ़े तो अब महाराष्ट्रे से आनी वाली बसों पर नो एंट्री लगा दी गई है। 20 मार्च से महाराष्ट्र से एमी आने वाली और एमपी से महाराष्ट्र जाने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है।