CoronaVirus Update : देश में फिर से बढ़े कोरोना मामले,490 लोगों की मौत

Mohfw ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 41,195 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 490 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 39,069 लोग ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 3,87,987 केस एक्टिव हैं.

  • 1207
  • 0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी पर है. कोरोना के मामले फिर से बढ़ते हुए नज़र आ रहे है. बुधवार को जहां देश में कोरोना के 38,353 नए मामले आए थे. वही गुरुवार को इसकी संख्या में तीन हज़ार से ज़्यादा का इजाफा हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 41,195 नए मामले दर्ज़ किये गए वही 490 लोगो कि मौत हो गई.


मंत्रालय ने बताया कि देश में फ़िलहाल 3,87,987 केस एक्टिव हैं, 3,12,60, 050 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4,29,669 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में 1636 की बढ़ोतरी हुई है. नए मामले पाए जाने के बाद अब देश में कुल 3,20,77,706 केस हो चुके हैं. 


वहीं अगर टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 44,19,627 टीके लग चुके है. जिसके बाद कुल टीका लगने वाले लोगो की संख्या 52,36,71,019 हो गयी है. मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराक 52 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. भारत को अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 10 करोड़ खुराक का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे. इसके बाद 20 करोड़ का आकड़ा पार करने में 45 दिन लगे और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे और अब 9 अगस्त को यह आकड़ा 51 करोड़ को पार हो गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT