Coronavirus की महामारी से जल्दी मुक्ति पाएगा भारत, मौत के आकंड़ों में देखने को मिली इस हिसाब से गिरावट...
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता हुआ नजर आ रहा है. पहले जहां संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही थी, वहीं अब मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से कमी होती हुई नजर आ रही है. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि पिछले हफ्ते यानी 14 से लेकर 20 जून तक देश के मरने वालों की संख्या में उससे पिछले हफ्ते की मुकाबले 45 प्रतिशत तक की बेहद बड़ी कमी देखने को मिल रही है.
देश में किस तरह से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी हो रही है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 7 से लेकर 13 जून तक के हफ्ते में कुल 25,119 मौतें हुई थी. इस दौरान पूरे हफ्ते में आकंड़ा 3 हजार से ऊपर बना हुआ था. बाद में 14 से 20 जून के हफ्ते में मरने वालों की कुल संख्या 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,850 पर आ गई. इस हफ्ते प्रतिदिन मौतों की संख्या 2 हजार से नीचे रही है.
20 जून को सबसे कम 53, 256 लोगों में संक्रमण की पुष्टि देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो 24 घंटों में संक्रमण के 53,256 नए केस सामने आए हैं, जोकि 88 दिनों में सबसे कम दर्ज हुए हैं. यह देश के एक राहत की खबर है.