Hindi English
Login

Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,853 नए केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,853 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 07 November 2021

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,853 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में 526 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 1,44,845 सक्रिय मामले हैं. यह पिछले 260 दिनों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 12,432 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4,60,791 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3.37 करोड़ से ज्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार तक देश में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 108 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. शनिवार शाम 7 बजे तक 25 लाख (25,54,917) से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई. वहीं, संक्रमण से 392 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई थी. इसके साथ ही देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.