Hindi English
Login

Corona Update: आज 30 हजार से ज्यादा नए केस

इस बार भी लगातार दूसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. इसके अलावा 401 मरीजों की मौत भी हुई.

Advertisement
Instafeed.org

By Naazu | खबरें - 22 August 2021

देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बात अगर शनिवार के आंकड़ों की करें तो शनिवार को 31,023 कोरोना केस मिले हैं और 38,577 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस बार भी लगातार दूसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. इसके अलावा 401 मरीजों की मौत भी हुई. 


अब तक 3.16 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 7,960 की कमी आई है. फिलहाल 3.47 लाख सक्रिय मामले हैं. 


देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में-


बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 31,023

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 38,577

बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 401

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.24 करोड़

अब तक ठीक हुए: 3.16 करोड़

अब तक कुल मौतें: 4.34 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.47 लाख


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.