Hindi English
Login

देश में Corona टेस्टिंग घटी, संक्रमण बढ़ने से 24 घंटे में आए 3.29 लाख नए केस

छले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. कोरोना की टेस्टिंग संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 11 May 2021

देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. वही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 329,517 मामले सामने आए हैं. वहीं 3,879 मरीजों की इस महामारी में मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. कोरोना की टेस्टिंग संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. यानी पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित कई राज्यों में कोरोना परीक्षणों की संख्या में कमी आई है. वहीं पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. 

ये भी पढ़े:Coronavirus के कहर के बीच जानिए कैसे UP-Bihar बॉर्डर पर Ganga में मिली हैं दर्जनों लाशे

देश में टेस्टिंग घटी, संक्रमण की दर बढ़ी

28 अप्रैल को देश में कोरोना के 20.68 लाख टेस्ट  हुए और संक्रमण दर 18.7 % रही.

30 अप्रैल को 21.5 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 18.2 % रही.

2 मई को 17.61 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 21.2 % रही

4 मई को 17.35 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 22.0 % रही.

6 मई को 17.44 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 22.4 % रही.

8 मई को 14.66 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 26.7 %  रही.

महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद खराब

महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में भले ही कोरोना के केस कम हुए हैं,लेकिम ग्रामीण इलाकों में हालात अब भी बेहद खराब है. प्रदेश में सबसे बुरा हाल पूर्वी इलाके का है, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बेहद चिंताजनक बना हुआ है. टेस्टिंग के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भंडारा में पॉजिटिविटी रेट 82 फीसदी के करीब है, वही चंद्रपुर में 70 फीसदी के करीब है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में टेस्टिंग बेहद कम हुई है, इशलिए यहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा दिख रहा है. इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए हैं. राजधानी में कोरोना के 12,651 नए आए और 319 लोगों की जान गई. राहत की बात ये  भी है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है और अब ये घटकर 19 फीसदी के करीब पहुंच गई है. 

यूपी के मामलों में गिरावट

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. प्रदेश में एक दिन में 21,331 कोरोना केस आए जबकि 278 लोगों की मौत हुई. राजधानी लखनऊ में 1274 केस आए. हालांकि चिंता की बात ये है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. मेरठ में कोरोना के सबसे ज्यादा 2269 मामले आए. प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 29,709 लोग ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़े:देश को प्रेरित करने और महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए अब मुस्कुराएगा इंडिया

 बिहार में आए 10,174 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के 10,174 नए मामले आए हैं. जबकि कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1.05 लाख से अधिक हैं. प्रदेश में अबतक करीब पांच लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 82 फीसदी के करीब है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.