कोरोना ने एक बार फिर दिल्ली को डराया, जानिए कितने है नए मामले

दिल्ली में कोरोना का कहर के बार फिर बढ़ गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के 1,032 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर 3.64 फीसदी रही.

  • 810
  • 0

दिल्ली में कोरोना का कहर के बार फिर बढ़ गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के 1,032 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर 3.64 फीसदी रही.

कोरोना का कहर

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है कि संक्रमण से मौत के ये मामले दो महीने से सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 7 मार्च को तीन लोगों की और चार मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,032 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर 3.64 फीसदी रही. इन नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,99,072 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 26,188 हो गई है.

डीडीएमए की विशेष बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए की विशेष बैठक होने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में एक बार फिर कोरोना पर काबू पाने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. ये फैसले मास्क को अनिवार्य बनाने से लेकर मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने तक के हो सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT