कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91, 592 हो गए हैं.
Coronavirus Latest Update: देश में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना (Corona) की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू हो गई है. ऐसा लग रहा है कि इसकी चपेट में कई लोग और आने वाले हैं. देखा जाए तो लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या ने 4 लाख के आंकड़े को पार हो गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91, 592 हो गए हैं. ये बेहद चौंकाने वाले आंकड़ें हैं.
2,34,088 लाख लोगों की मौत
कोरोना महामारी के कारण अबतक 2,34,088 लाख लोगों की मौत हो गई है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ लोगों की मौत हो रही है, इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 28 हजार 141 कोरोना मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली है.
देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. आईसीयू अस्पतालों की कमी हो रही है. सरकार की ज़िम्मेदारी और जवाबदेही बिल्कुल नगण्य है. ऐसे में इस महामारी से बचने का एक ही रास्ता है, वो है मास्क लगाना, टीका लगवाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.