कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 7 की मौत

कोविड एक्सपर्ट डॉ रघुविंदर पराशर ने कहा कि कोरोना केस का इजाफा मौसमी है और हाल का संक्रमण जानलेवा नहीं है और इसका असर सामान्य फ्लू जैसा है.

  • 1110
  • 0

कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धी देखने को मिल रही है. भारत में रोजाना लगभग 3 से 4 हजार केस सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,038 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 हो गई है. वहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है.

कोरोना केस का इजाफा मौसमी: एक्सपर्ट

कोविड एक्सपर्ट डॉ रघुविंदर पराशर ने कहा कि कोरोना केस का इजाफा मौसमी है और हाल का संक्रमण जानलेवा नहीं है और इसका असर सामान्य फ्लू जैसा है. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में दो नाम और जोड़े हैं. 

24 घंटे में 7 लोगों की मौत 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दिल्ली और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हो गई. ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों ने जान गंवा दी. 

एंटी कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगीं

कोविड मरीज के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसद हो गई है. अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक एंटी कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं. 

पिछले दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.59% 

3 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.59%  पहुंच गया था. यहां पर मात्र 1581 टेस्ट में 293 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. दिल्ली में कोरोना से 2 मौतें भी दर्ज की गई थी. वहीं देशभर की बात करें तो भारत में कोरोना के 3038 केस दर्ज किए गए. 

अधिकतर लोगों को नहीं लगी बूस्टर डोज 

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन भले ही सफल रहा हो, लेकिन जब बूस्टर डोज की बात आई तो भारत की अच्छी खासी आबादी तीसरा यानी कि बूस्टर डोज नहीं लगवाया. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है उनके जरिए कोरोना वायरस अभी भी संक्रमण फैला सकता है.  


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT