Hindi English
Login

Corona In India: लगातार कम हो रहे हैं केस, 24 घंटे में हुई 865 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए मामले मिले हैं, जो कल के मुकाबले 16 फीसदी कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है,

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 06 February 2022

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए मामले मिले हैं, जो कल के मुकाबले 16 फीसदी कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कोरोना के 474 नए मामले दर्ज किए गए. 1 लाख 07 हजार देश में शनिवार.

ये भी पढ़ें:- लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

शनिवार को केरल कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामलों के साथ राज्यों में शीर्ष पर रहा. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 12 हजार 009, महाराष्ट्र में 11 हजार 394, तमिलनाडु में 7 हजार 524 और राजस्थान में 5 हजार 602 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: साल की पहली जीत के इरादे से उतरेगा भारत, कप्तान रोहित से कुछ खास की उम्मीद

देश में अब कोरोना से ठीक होने की दर 95.91 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कुल 2 लाख 13 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे देशभर में ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 04 लाख 61 हजार 148 हो गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.