Story Content
कोरोना वायरस महामारी दिनबदिन विकराल रुप लेती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 261500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना के चलते 1501 लोगों की मौत हुई है. worldometer के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना से 260778 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1495 लोगों की कोरोना से जान गई हैं.
ये भी पढे:गर्मी में बीमारियों से बचने के लिए अपनाएं ये 5 खास टिप्स, लू से मिलेगी राहत
दुनियाभर से कोरोना के इतने केस आए सामने
worldometer के मुताबिक दुनियाभर में अबतक कोरोना के 141,305,237 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कुल 3,023,871 के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्वभर में कोरोना के ठीक हुए लोगों की संख्या 119,918,188 हो गई है. दुनियाभर में सक्रिय मामलों की संख्या 18,363,178 है.
अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के अबतक कोरोना के 32,372,119 मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में अबतक कुल कोरोना के 14,782,461 मामले हैं. 177,168 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 12,805,094 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 1,800,199 है.
ये भी पढे:हेल्थ पॉलिसी से हो सकता है कोविड का इलाज, इसके लिए लेनी होगी ये पॉलिसी
केंद्र सरकार के बेड्स और ऑक्सीजन संबंधी दावों के बीच कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से एयरलिफ्ट कर 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है. उधर, एमपी के शहडोल में भी 6 कोविड मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.