दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के इतने मामले सामने आए है.
देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार यानी 15 मार्च को देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें केरल से 809, मिजोरम से 494 और महाराष्ट्र से 157 मामले सामने आए. इसके अलावा बीते दिन 97 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि, इस बीच देशभर में कोरोना से पीड़ित 4,722 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय मामलों में 2,251 मामलों में कमी आई है.
ये भी पढ़ें:- Delhi: राजधानी में डेंगू का खतरा बढ़ा, जानिए कैसे कर सकते हैं इससे बचाव
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 96 हजार 62 हो गई है. इनमें से अब तक 5 लाख 15 हजार 947 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में 98.72 फीसदी यानी 4 करोड़ 24 लाख 46 हजार 171 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 0.08% यानी 33 हजार 917 हो गई है.
ये भी पढ़ें:- Hijab Row : हाईकोर्ट ने हिजाब बैन के खिलाफ खारिज की याचिकाएं, कहा- इस्लाम में हिजाब पहनना जरूरी नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 1 अरब 80 करोड़ 40 लाख 28 हजार 891 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 19 लाख 64 हजार 423 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है.