Corona cases today in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 2 लाख 68 हजार नए केस

भारत में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. यहीं नहीं कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वही पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,68,833 नए मामले मिले हैं, जो कल के मुकाबले 4,631 ज्यादा है.

  • 926
  • 0

भारत में  कोरोना बेकाबू होता जा रहा है.  यहीं नहीं कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वही पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,68,833 नए मामले मिले हैं, जो कल के मुकाबले 4,631 ज्यादा है. नए मरीज मिलने के बाद देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,45,747 का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना का पॉजिटिव रेट 16.66 फीसदी पहुंच गया है. वहीं, ओमिक्रॉन के 6 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में शुक्रवार को कोरोना के नए वेरिएंट के 6 हजार 41 केस मिले हैं.

ये भी पढ़ें:-Weather Today: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश

देश में शुक्रवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या गुरुवार को मिले मरीजों से 1.8 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों की सूची में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए. इसके बाद कर्नाटक में 28,723, दिल्ली में 24,383, तमिलनाडु में 23,459 और पश्चिम बंगाल में 22,645 मामले सामने आए हैं.


कोरोना के कुल नए मामलों में से 52.97% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. नए मामलों में से 16.07% अकेले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 402 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT