कोविड-19 के कुल एक्टिव केस अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में कोरोना सक्रिय मरीज 3,53, 398 रह गए हैं, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच गया है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले देखने को मिले, जो को रविवार के मुकाबले दस फीसदी के करीब कम है. पिछले 24 घंटे के दौरान 403 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. स्वास्थ मंत्रालय ने ये सारी जानकारी बुलेटिन में दी.
अब Covid–19 के कुल एक्टिव केस कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,53,398 हो चुकी है, जो 152 दिनों में सबसे कम है.
रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी तक पहुंच गया है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,16,36,469 तक पहुंच गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है और पिछले करीब 2 माह से 3 फीसदी से कम है.
आपको बता दे, देश में अब तक करीब 50.62 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके है जबकि कोरोना का कुल टीकाकरण 58.14 करोड़ वैक्सीन डोज तक पहुंच चुका है.