Coronavirus in India: देश में बढ़े कोरोना के मामले, दूसरे दिन मिले 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है. देश में 24 घंटे में 30 हजार 757 नए मामले मिले हैं.

  • 833
  • 0

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है. देश में 24 घंटे में 30 हजार 757 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 541 मरीजों की मौत हुई. वहीं, देश में पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी था.

यह भी पढ़ें: UP: बाराबंकी में हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 27 लाख 54 हजार 315 पहुंच गई है. इनमें से 5 लाख 10 हजार 413 की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर यह है कि 4 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं. देश में कोरोना के खिलाफ 174 करोड़ 24 लाख 36 हजार 288 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों की मौत हुई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 प्रतिशत हो गई है. हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं जबकि 26,086 लोगों की जान जा चुकी है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT