चार दिन बाद कोरोना के केस में फिर से बढ़ोत्तरी शुरु हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्टस के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 10,542 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले डराने वाले हैं. चार दिन बाद कोरोना के केस में फिर से बढ़ोत्तरी शुरु हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्टस के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 10,542 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल एक्टीव मामलों की संख्या 63562 हो गई है.
220.66 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
वहीं कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या अब 44250649 हो गई है. Cowin वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है. साथ ही 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है.
जानिए क्या है पॉजिटिव दर
गौरतलब है कि देश में चार दिन की गिरावट के बाद आज यानी 19 अप्रैल को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. 18 अप्रैल को कोरोना के कुल 7,633 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी दर- 4.39 फीसदी,साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 5.10 फीसदी, एक्टिव केस- 0.14 फीसदी, रिकवरी दर- 98.67 फीसदी हैं
24 घंटे में 38 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे 38 मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 531190 हो गई है.
क्या बोले थे स्वास्थ्य मंत्री
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मंगलवार (18 अप्रैल) को कहा कि महामारी की थकान को इससे निपटने की तैयारी, रोकथाम और प्रतिक्रिया के संबंध में हमारे प्रयासों को कम नहीं करने दें.