Hindi English
Login

कोरोना के मामलों में फिर से हुई बढ़ोतरी

1000 नए लग संक्रमित हुए है तो कई लोगों की जान भी चली गई. केंद्र स्वास्थ मंत्रालय की माने तो भारत में लगभग 12,885 नए covid-19 के मामले सामने आए है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 04 November 2021

आज दिवाली का दिन है और लोगों में अलग हर्षोउल्लास है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से लोग अपने अच्छे तरीके से दिवाली नहीं मना पा रहे थे. हालांकि अभी भी स्थिति पूरी तरीके से सही नहीं हुई है और लोगों को अभी भी सावधानी बरतनी जरुरी है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में पेट्रोल-डीजल हुआ 12 रूपया सस्ता

ऐसे में खबर आ रही है कि कोरोना के मामले में बृद्धि हुई है. 1000 नए लग संक्रमित हुए है तो कई लोगों की जान भी चली गई. केंद्र स्वास्थ मंत्रालय की माने तो भारत में लगभग 12,885 नए covid-19 के मामले सामने आए है. इस बढ़ोतरी  के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण का आकड़ा 3 करोड़ 43 लाख 21 हज़ार 025 मामले सामने आ चुके है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.