Story Content
देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 2,64,202 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है. अब भारत में कोरोना संक्रमण दर 14.78 फीसदी पहुंच गई है. फिलहाल देश में नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन के 5,753 मामले हैं.
देश में कल के मुकाबले 16,785 और मामले सामने आए हैं, जबकि कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले थे. वहीं, आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 ठीक हुए. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है. पिछले 24 घंटे में 315 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
India reports 2,64,202 fresh COVID cases (6.7% higher than yesterday) and 1,09,345 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 14, 2022
Active case: 12,72,073
Daily positivity rate: 14.78%
Confirmed cases of Omicron: 5,753 pic.twitter.com/GGQ8P7TzRZ
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों और टीकाकरण पर चर्चा की गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.