Story Content
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज लगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में पहली और दूसरी खुराक की तरह बूस्टर डोज भी मुफ्त दी जाएगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे लेकर सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में भी वैक्सीन की पर्याप्त खुराक भेजी जा चुकी है। वहीं, यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा.
Also Read: रुद्राभिषेक से शिवजी को प्रसन्न है आसान, सावन के महीने में एक बार जरूर करें
राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को लखनऊ के शहरी और ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में बूस्टर डोज मिल सकेगी. इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में करीब 10 लाख लोगों को वैक्सीन की तीसरी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. टीके की तीसरी खुराक 18 साल से ऊपर के लोगों को दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.