Corona Case in India: देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, जानिए कहां-कहां लगा कोरोना कर्फ्यू

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. पाबंदियों का दौर लौटना शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार हो रहा है.

  • 2252
  • 0

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. पाबंदियों का दौर लौटना शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार हो रहा है. पश्चिम बंगाल ने दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानों की सीमा फिर से तय कर दी है. मुंबई के मेयर ने स्पष्ट किया है कि अगर शहर में दैनिक मामले 20,000 से अधिक हैं तो लॉकडाउन लगाया जाएगा. कई राज्यों ने पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. आइए, यहां जानते हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों ने क्या कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू, जानें क्या खुला है और क्या है बंद

दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू

राजधानी में कोरोना मामलों की रफ्तार तेज होते ही वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. वायरस के नए रूप ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में रात का कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है. लेकिन, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में संक्रमितों की संख्या में तेज बढ़ोतरी के बीच शनिवार और रविवार को भी कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. पूरी दिल्ली में हर शनिवार और रविवार को दिन में भी कर्फ्यू लागू रहेगा. हर रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक रात का कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है. यानी हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से लागू कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:- Covid: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर बरपाती कहर!, 7 दिन में सामने आए 6,247 नए मामले


यूपी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारी

दिल्ली की तरह यूपी में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. इसके तहत वीकेंड पर सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम, पार्क आदि बंद किए जा सकते हैं. राज्य में पहले से ही रात का कर्फ्यू लगा हुआ है. इसकी टाइमिंग बढ़ाने के संकेत भी मिल रहे हैं. यूपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रात का कर्फ्यू है. सरकार ने इस संबंध में 25 दिसंबर को फैसला लिया था. इसके अलावा राज्य में शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या भी तय की गई है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की तैयारी

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य के कई मंत्री और विधायक भी संक्रमित हुए हैं. इसे देखते हुए हाल ही में विधानसभा सत्र की अवधि घटा दी गई थी. खुली या बंद जगह में 50 लोगों की सीमा तय की गई है. राज्य के पुणे और मुंबई जैसे शहरों में हालात बेहद खराब हो गए हैं. पुणे में मंगलवार को 1,104 कोविड मामले सामने आए हैं. सकारात्मकता दर 18 प्रतिशत तक चली गई. पुणे में 1-8 जनवरी से 30 जनवरी तक कक्षाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT