Hindi English
Login

Corona Alert: 20 लाख से नीचे आए एक्टिव केस, रिकवरी की दर 92% ऊपर, 24 घटे में 1.27 लाख मामले

अप्रैल और मई के दौरान भयंकर तबाही मचाने के बाद कोरोना की रफ्तार में कमी आ गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 03 June 2021

अप्रैल और मई के दौरान भयंकर तबाही मचाने के बाद कोरोना की रफ्तार में कमी आ गई है. अब देश में कोरोना वायरस को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह कुछ हद तक राहत देने वाले हैं. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 127510 नए मामले सामने आए हैं. 


एक समय देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की सख्या 38 लाख के ऊपर थी. 


कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी अब कुछ कमी देखी जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 2795 लोगों की जान गई है. अबतक यह वायरस देश में 331895 लोगों की जान ले चुका है. देश में कोरोना की वजह से एक साल यानि मार्च 2020 से मार्च 2021 के दौरान जितनी मौतें हुई उतनी ही मौतें लगभग इस साल अप्रैल और मई में हो गई हैं. 

{{img_contest}}


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.