कोरोना: दिल्ली में अस्पतालों में सिर्फ बचे हैं 101 ICU बेड्स, राजस्थान में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते संकट के कारण दिल्ली का हाल बेहाल हो चुका है. इस बीच राज्य में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो चली है. राजधानी के कई अस्पतालों में आईसीयू बेड्स बिल्कुल ही खत्म हो गए हैं.

  • 1378
  • 0

कोरोना के बढ़ते संकट के कारण दिल्ली का हाल बेहाल हो चुका है. हर दिन के साथ नए मामलो की संख्या बढ़ रही है, राजधानी में लगे हुए कई तरह के प्रतिबंध भी कोई असर नहीं दिखा रहे हैं. इस बीच राज्य में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो चली है. राजधानी के कई अस्पतालों में आईसीयू बेड्स बिल्कुल ही खत्म हो गए हैं. 

ये भी पढ़े:कोरोना की दूसरी लहर साबित हो रही है पहले से भी घातक, जानिए लक्षण और संकेत

दिल्ली में है सिर्फ इतने ऑक्सीजन बेड्स

दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक अभी दिल्ली में 18130 बेड्स हैं, इनमें से 15104 भर गए हैं, जबकि 3026 बेड्स खाली हैं. वहीं, अगर आईसीयू बेड्स की बात करें तो कुल 4206 में से 4105 भर गए हैं और सिर्फ 101 आईसीयू बेड्स ही खाली हैं. 

सीएम केजरीवाल नें पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में तेजी से बढ़ती एक्टिव केस की संख्या ने अस्पतालों में बेड्स की कमी कर दी है. अब दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पतालों नर्सिंग होम से अपने यहां 80 फीसदी बेड्स सिर्फ कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने को कहा है. वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में 7000 बेड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व होने चाहिए.

 राजस्थान में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू, अब तीन मई तक रहेंगी पाबंदियां

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एक बार फिर सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. अब तीन मई सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा. पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यात्रा टिकट दिखाने पर रेल, बस, मेट्रो, हवाई जहाज आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.

ये भी पढ़े:किसी ने बेची चूड़ियां तो किसी ने शराब, जानिए IAS-IPS बनने वाले इन लोगों के संघर्ष की कहानी

झारखंड में कोरोना के चलते सामने आए 28010 नए केस

झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रोज आने वाले नए केस के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 28010 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT