Story Content
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पूर्व में सोनिया गांधी से मिलने वाले कई नेता और कार्यकर्ता भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. सुरजेवाला के मुताबिक सोनिया गांधी को कल शाम को हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था.
सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही है. सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि सोनिया 8 जून से पहले ठीक हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. यह जांच नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में की जानी है. सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिनों में ठीक होने की उम्मीद है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.