कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी है. राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है.

  • 1481
  • 0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी है और कहा कि मामूली लक्षण मिलने पर मैंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित रहने की भी अपील की है. राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 

ये भी पढ़े:ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड, जानिए उन वेबसाइट के बारे में यहां जो मरीजों के आ रही हैं काम

पीएम मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक ट्विट किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना की चपेट में

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. यही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हैं.  इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 

1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी को लगेगी कोविड वैक्सीन

बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने में राहुल गांधी सरकार पर असफल होने का आरोप लगा चुके हैं, उन्होंने कई बार मांग की थी कि देश में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी चाहिए. हालांकि अब सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही कोरोना का टीका लग रहा था, लेकिन अब 18 साल से अधिक आयु के लोगों को इसमें शामिल करने से इसका विस्तार होगा और बड़ी आबादी इसके दायरे में आ सकेगी.

ये भी पढ़े:कोरोना की दूसरी लहर साबित हो रही है पहले से भी घातक, जानिए लक्षण और संकेत

दिल्ली समेत पूरे देश में तेजी से फैल रहा कोरोना

गौरतलब है कि इस वक्त भारत में कोरोना के कारण हाहाकार मचा है. देश में पिछले एक हफ्ते से हर रोज दो लाख से अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, बीते तीन दिनों से ये आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बेड्स, ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT