सोनिया गांधी ने सांसद संतोष सिंह चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता की पत्नी को लिखा पत्र

सोनिया गांधी ने लिखा, 'मैं समझ सकती हूं कि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ खास तौर से आपके लिए अनके दशकों के दांपत्य जीवन में साथ रहने के बाद इस आयु में अचानक जीवन साथी का बिछुड़ जाना कितना कष्टदायक है. फिर भी नियति के विधान को स्वीकार करना पड़ता है

  • 412
  • 0

कांग्रेस के नेता और जालंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी 76  का लुधियाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. जिसके बाद यात्रा रोक दी गई. राहुल गांधी ने उनके घर परिजनों से मुलाकात की. सोनिया गांधी ने उनके निधन पर दुख जताया है और चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर को एक पत्र भी लिखा है. सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आपके पति संतोख सिंह चौधरी जी के कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान ह्रदयघात से आकस्मिक निधन का समाचार पाकर मुझे बहुत अफसोस हुआ है.'

नियति के विधान को स्वीकार करना पड़ता: सोनिया 

सोनिया गांधी ने लिखा, 'मैं समझ सकती हूं कि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ खास तौर से आपके लिए अनके दशकों के दांपत्य जीवन में साथ रहने के बाद इस आयु में अचानक जीवन साथी का बिछुड़ जाना कितना कष्टदायक है. फिर भी नियति के विधान को स्वीकार करना पड़ता है और सहना पड़ता है. मुझे विश्वास है कि इस पीड़ा को आप इसी दृष्टि से झेलने का प्रयास करेंगी.'

उनका निधन अपूर्णीय क्षति

कांग्रेस नेता पत्र में आगे लिखा, "कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित और निष्ठावान रहे. उन्होंने जीवन भर कांग्रेस के सिद्धांतों और आदर्शों पर चल कर पार्टी और समाज-सेवा की. उनका निधन अपूर्णीय क्षति है. इन पीड़ा के क्षणों में मैं आपके और पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.'

राहुल गांधी ने जताया  शोक 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संतोख सिंह चौधरी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया, उन्होंने लिखा, "श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं" वो जमीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और काग्रेंस परिवार के मजबूत स्तंम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया. शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT