दिल्ली और पंजाब में मुकाबला, जानिए मैच का अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में पंजाब किंग्स के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ेगी. दिल्ली की आईपीएल से विदाई लगभग खत्म हो चुकी है.

  • 336
  • 0

दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में पंजाब किंग्स के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ेगी. दिल्ली की आईपीएल से विदाई लगभग खत्म हो चुकी है. अगर वह बाकी बचे तीन मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. इसके बावजूद उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. वहीं, प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. यहां एक हार शिखर धवन की टीम का काम बिगाड़ सकती है.

अरुण जेटली स्टेडियम

आरसीबी के विराट की तरह फिरोजशाह कोटला शिखर धवन का घरेलू मैदान है. उन्होंने बचपन से ही यहां क्रिकेट खेला है और यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उसे यहां खेलना पसंद है. शिखर जब शनिवार को यहां खेलने के लिए उतरेंगे तो अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पीछे भारी समर्थन होगा. यही वजह है कि पंजाब को यहां अपने घरेलू मैदान पर होने की कमी नहीं खलेगी. शिखर भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी

शिखर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा रन बना रहे हैं, लेकिन किसी भी अन्य बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी है. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग मैच में रंग जरूर डाला, लेकिन इसके बाद वह भी नहीं चले. भानुका राजपक्षे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप, सैम कुर्रन और नाथन एलिस ने शुरुआत में विकेट लिए हैं, लेकिन बाद में वे महंगे साबित हुए. मुंबई और केकेआर के खिलाफ पिछले दो मैचों में हार का कारण भी यही रहा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT