पिछले महीने एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे. वहीं घरेलू सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे.
आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी की 1अप्रैल 2023 से एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया गया है. इस बदलाव में आम लोगों को महंगाई से राहत मिली है. ऑयल और गैस कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी हैं. घरेलू गैस के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में तेल कंपनियों ने 91.50 रुपये घटाए गए हैं. ये कीमतें आज से लागू हो गईं हैं.
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.50 रुपये दाम कम किए गए हैं. वहीं कोलकाता में 89.50 रुपये तो चेन्नई में 75.50 सस्ता हुआ है. कीमतों के बदलाव के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर अब दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, और मुंबई में 1980 रुपये, चेन्नई में 2192.50 रुपये में मिल रहा है.
बता दें पिछले महीने एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे. वहीं घरेलू सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे.
विभिन्न शहरों में घरेलू सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 1,103 रुपये
मुंबई- 1102.50 रुपये
कोलकाता- 1,129 रुपये
चेन्नई- 1118.50 रुपये
श्रीनगर- 1219 रुपये
पटना-1201 रुपये
लेह- 1340 रुपये
शिमला- 1147.5 रुपये
लखनऊ- 1140.5 रुपये
इंदौर- 1131 रुपये