तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का भव्य स्वागत हुआ. संन्यास के 5 साल बाद योगी आदित्यनाथ अपनों के बीच अपने घर आए है. वहीं आज एक संन्यासी का वर्षों बाद अपनी माता से मिलन हुआ है. यह बड़ा ही भावुक कर देने वाला क्षण होगा.
भावुक हुए सीएम योगी
आपको बता दें कि, यमकेश्वर के पंचूर पहुंचकर योगी ने गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान गुरु को याद कर सीएम योगी की आंखें नम हो गई. वहीं यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक करने वाला था. करीब 5 साल बाद घर जाकर सीएम अपनी मां और परिवार से मिलेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में सीएम योगी का भव्य स्वागत किया.
सीएम योगी का भव्य स्वागत
सूत्रों के अनुसार, साल 2020 में सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था. कोरोना महामारी की वजह से कामकाज में बिजी रहने वाले सीएम योगी अपने घर नहीं जा सके थे. अब वह मां और परिवार के दूसरे लोगों से मिलेंगे. सीएम योगी के गांव पहुंचने से वहां के लोगों में खुशी की लहर है. आपको बता दें कि, आज दोपहर सीएम योगी देहरादून पहुंचे थे. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम धामी के साथ दूसरे कैबिनेट मंत्री भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे थे.