मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई है. राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 163 उम्मीदवार जीत चुके हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई है. राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 163 उम्मीदवार जीत चुके हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव जीतने के बाद सीएम शिवराज लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में वह बुधवार को छिंदवाड़ा में एक जनसभा में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने महिलाओं के पैर धोये.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan washes the feet of women during a public meeting in Chhindwara pic.twitter.com/gMMiaKI6s2
— ANI (@ANI) December 6, 2023
बीजेपी को हार का सामना
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान मिशन 2024 में जुट गए हैं. आज शिवराज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां सातों सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. छिंदवाड़ा में शिवराज ने की जनसभा. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के पैर धोये. आपको बता दें कि लाडली ब्राह्मण योजना को मध्य प्रदेश की जीत में बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है.
दरअसल, बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराया है, लेकिन दिग्गज कांग्रेस नेता कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी का कमल नहीं खिल सका. बीजेपी कमलनाथ के किले में सेंध लगाने में नाकाम रही. छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज आज यानी बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव
छिंदवाड़ा में एक जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि आज से हम मिशन 29 शुरू कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं. हम जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि बीजेपी को 48.6 फीसदी वोट मिले जो अब तक हमें नहीं मिले. जब हमने 173 सीटें जीतीं तो वोट प्रतिशत 42% था. आपने तो चमत्कार कर दिया. इससे साफ है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में हार से बीजेपी बौखला गई है और लोकसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम शिवराज आज से ही मिशन 29 में जुट गए हैं.