Story Content
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी. मौसम खराब होने के कारण सीएम के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. अधिकारियों के मुताबिक सीएम जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं. जंगल के ऊपर उड़ान भरते समय उनका हेलिकॉप्टर खराब मौसम के चपेट में आ गया. इस बीच सालुगुड़ा स्थित आर्मी बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद सीएम बनर्जी को सड़क मार्ग से ले जाया गया.
पंचायत चुनाव का प्रचार कर रही हैं सीएम बनर्जी
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''यहां बहुत भारी बारिश हो रही थी और पायलट ने हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया.'' मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग 8 जुलाई को होगी.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं एक जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर मैं भारत को जानती हूं तो बीजेपी का सफाया हो जाएगा. आज कुछ मुस्लमान का तस्वीर दिखाकर कह रहे हैं कि मैं अल्पसंख्यकों से कितना प्यार करती हूं. आपने तो अल्पसंख्यकों मार पीट-पीट कर हत्या कर दी. दलितों को पीट-पीटकर मार डाला.
Comments
Add a Comment:
No comments available.