मंदिरों पर बीजेपी का स्वच्छता अभियान आज से शुरु हो गया है. सीएम भूपेंद्र पटेल से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक सफाई अभियान चला चुके हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट के बालाजी हनुमान मंदिर के बाहर सफाई अभियान में शामिल हुए. इस अभियान का शुभारंभ सीएम ने खुद झाडू लगाकर की. मौके पर उनके साथ कई नेता भी मौजूद भी थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर की आरती में हिस्सा लिया और स्वच्छता कार्मिकों से बातचीत भी की.
15 से अधिक तीर्थ स्थलों पर की जाएगी सफाई
गौरतलब है कि, मंदिरों पर बीजेपी का स्वच्छता अभियान आज से शुरु हो गया है. सीएम भूपेंद्र पटेल से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक सफाई अभियान चला चुके हैं. राज्य के 24 तीर्थ स्थलों पर सफाई अभियान शुरू किया गया है. माना जा रहा है कि विभिन्न मंत्रियों द्वारा 15 से अधिक तीर्थ स्थलों पर सफाई की जाएगी.
8 से 10 घंटे तक चलेगा सफाई का अभियान
बता दें, आज सुबह 8 से 10 घंटे तक "मंदिरों पर महासफाई अभियान" चलाया जाएगा. प्रदेश में 15 से अधिक स्थानों पर विभिन्न मंत्री मौजूद रहे. गृह मंत्री हर्ष संघवी अहमदाबाद के भद्रा मंदिर में मौजूद थे. इनके अलावा इसमें नगर पालिका, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी हिस्सा बने हैं.