CM Arvind Kejriwal ने बताया कैसी है Delhi में Coronavirus की स्थिति? अनाथ बच्चों की करेंगे ऐसे मदद.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना (Coronavirus) के मामले को लेकर शुक्रवार के दिन मीडिया के साथ चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से मरने वाले लोगों को लेकर एक बड़ा ऐलान तक किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले करीब 8500 पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में अब संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 10 दिनों में दिल्ली में करीब 10 हजार बेड़ खाली हो गए हैं, लेकिन इसी बीच आईसीयू के बेड़ भरे हुए है. यानी गंभीर स्थिति वाले मंरीजों की संख्या फिलहाल बनी हुई है. कम मामलों के आने के पीछे लॉकडाउन की भूमिका अहम रही है.
ये भी पढ़े:Coronavirus: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुई 4,126 मौतें
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम यदि ढीले पड़ गए तो फिर से कोरोना वापस आ जाएगा. कोरोना से बचने के लिए जितने भी उपाय है सभी अपनाएं हैं. इस मामले में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं करनी है. जो भी आने वाला वक्त है उसे देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी सारी तैयारी करेंगी.
ये भी पढ़े:आने वाले दिनों में भारत में सामने आ सकते हैं Corona के नए वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता
इतना ही नहीं सीएम ने ये भी कहा कि जो भी बच्चे अनाथ हो गए हैं या ऐसे सभी परिवार जिन्होंने कमाई वाले सदस्यों को इस महामारी में खो दिया है. उनके लिए हम मौजूद हैं. ऐसे बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारे ऊपर होगी. दिल्ली की स्थिति में सुधार है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. केजरीवाल की ओर से कहा गया कि रोजोना कोरोना केस घटकर साढ़े 8 हजार हो चुके हैं. 12 फीसदी पर संक्रमण दर पहुंच चुका है. लेकिन फिलहाल लड़ाई कोरोना को लेकर जारी है.