दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और उत्तराखंड के बाद अब गोवा में फ्री बिजली देने का ऐलान किया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और उत्तराखंड के बाद अब गोवा में फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. जिसमें मुख्ममंत्री केजरीवाल ने गोवा में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है. इसके साथ ही बिजली के पुराने सारे बिल को माफ करने का भी वादा किया है.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के रार्ष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. वहीं बिजली के पुराने सारे बिल माफ किए जाएंगे. हम 24 घंटे बिजली देंगे. किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली दी जाएगी. इसके साथ-साथ गोवा में राजनीति काफी खराब हो गई है. लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट दिया था और सरकार बीजेपी की बन गई. गोवा के लोग अब साफ राजनीति चाहते हैं.