Story Content
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की उझी घाटी से लेकर लाहौल तक रविवार रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दोपहर करीब तीन बजे मनाली के पलचन के पास सेरी नाला में बादल फटने की घटना सामने आई है. ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से सोलंग गांव के लिए बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया है.
बादल फटने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर
इसके अलावा पलचन और बहांग के आसपास नदी किनारे बने एक रेस्टोरेंट, खोखे समेत कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. बादल फटने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी के किनारे रहने वाले लोग रात भर सो नहीं पाए. अनुमंडल पदाधिकारी मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.
वहीं लाहौल में भी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेलिंग नाला में भारी बारिश से बाढ़ आ गई. इससे मनाली-लेह मार्ग करीब पांच घंटे तक बंद रहा. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने कहा कि बाढ़ सोमवार सुबह करीब पांच बजे आई. अब मलबा हटाकर रास्ता खोल दिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.