DCGI ने Corona Vaccine को लेकर दी ये बड़ी मंजूरी, 2 से18 साल के बच्चों पर होगा ट्रायल

Corona को मात देने के लिए DCGI ने Vaccine को लेकर एक बड़ी चीज को मंजूरी दी है. जानिए उसका असर आपके 2 से 18 साल के बच्चों पर कैसे पड़ेगा.

  • 1541
  • 0

कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है. दरअसल गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन (Vaccine) को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्राय करने की मंजूरी दी गई है. सबसे पहले इस बात की सिफारिश कोरोना वैक्सीन पर निगाह रखने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने की थी.

सामने आई जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक की तरफ से ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा. 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन ट्रायल का फेज 2 और तीन में होगा. पहली और दूसरी डोज में 28 दिनों का अंतर होगा. इस वक्त दूसरे लहर ने भारत में भंयकर तबाही मचाई हुई है. वही, ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में अभी कोरोना की तीसरी लहर आएगी जिसका असर बच्चों पर सबसे ज्यादा होगा.


ये भी पढ़े:Corona से बचने के लिए लोग कर रहे गोबर-गौमूत्र का इस्तेमाल, डॉक्टर्स ने बताया खतरनाक

भारत में कोरोना का तांडव

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है और एक बार फिर नए मामले बढ़ने लगे हैं. वही भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या मंगलवार को हुई मौतों से कम है. मंगलवार को सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी. वहीं कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे जो बुधवार के मुकाबले कम है. बुधवार यानी पिछले 24 घंटे में देश में 3,62,406 नए केस दर्ज किए गए हैं.


ये भी पढ़े:कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान

राजस्थान में हाल बेहाल 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना  वायरस संक्रमण के 16,384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से इस दौरान 164 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक इस महामारी से कुल 6,158 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में राज्य में 12,840 मरीज ठीक हुए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT