अमेरिकी फॉरन पॉलिसी मैगजीन में काम करने वाले जैक डिट्च नामक रिपोर्टर ने ट्विट के जरिए यह जानकारी दी है. तस्वीरों में पेंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे चीनी जेटी(बोट), हेलीपैड और स्थाई बंकर देखे जा सकते है.
लद्दाख के अंदर चीन काफी ज्यादा अपनी चाल बाजी दिखा रहा है. पेगॉन्ग झील पर समझौते के बाद भी उसके सटे इलाके में पक्का निंर्माण कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से यह साफ हुआ है कि चीन वहां हेलीपैड भी नैयार कर चुका है.
ये भी पढ़ें:-PAK की बड़ी साजिश हुई बेनकाब, प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 20 YouTube चैनल ब्लॉक
अमेरिकी फॉरन पॉलिसी मैगजीन में काम करने वाले जैक डिट्च नामक रिपोर्टर ने ट्विट के जरिए यह जानकारी दी है. तस्वीरों में पेंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे चीनी जेटी(बोट), हेलीपैड और स्थाई बंकर देखे जा सकते है.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा सांसद दानिश अली हुए कोरोना संक्रमित, लगवा चुके हैं टीके की दोनों खुराक
यहीं नही, चीन ने पूर्वी लद्दाख नें भी मेसाइल और रॉकेट रेजिमेंट नैयार खरा कर रखा है और वहां के सड़कों पर भी अपना काम तेजी से कर रहा है. चीनी अक्साई चीन हाइवे भी बनाना शुरू कर दिया है ताकि एलएसी से वो रास्ता जुड़ जाए और तेजी से सीमा पार किया जा सके.
ये भी पढ़ें:- लड़कियों ने शख्स को दी दर्दनाक मौत, लगातार ब्लैकमेल करता था मृतक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिंगर 8 वाला इलाका पहले से ही चीन के कब्जा में है. 2020 के मई में जब सभी चीजें सामान्य हुई थी तब भारत और चीन के सेना के बीच इस बात पर अंकुश लगी थी कि पेंगॉन्ग के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सेनाओं को वापस पीछे भेजा जाएगा और इसमें फुंगर 4 और 8 तक का इलाका शामिल था.