Story Content
भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेडिंग सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने को लेकर लोगों के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. वह भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार और हिट मशीन जैसे नामों में जाने जाते हैं. क्योंकि उनके गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते हैं और हिट हो जाते हैं. बात करें सावन माह की तो, शिवजी की भक्ति के इस पवित्र माह पर आधारित खेसारी लाल के एक नहीं बल्कि कई गाने रिलीज हुए.
यह भी पढ़ें:सावन में छाया खेसारी का गाना भोले संघे फोटो, देखें वीडियो
शिवजी पर आधारित कई गाने लॉन्च
खेसारी लाल यादव का हाल ही में सावन, बोलबम, कावंड़ यात्रा और शिवजी पर आधारित कई गाने लॉन्च हुए. अब इस बीच खेसारी का एक और नया सावन गीत ‘भोला संघे फोटो’ शिवभक्तों के बीच छाया हुआ है. ‘सुन ते राजा पीके के गांजा 2’, ‘देवघर में दर्द’, ‘चलS देवघर ए जान…’, ‘बोलबम के साड़ी’ वरदान चाही तीन’ और ‘कोका कोला बोलबम’ जैसे गानों के साथ खेसारी लाल ने सावन के माह में माहौल भक्तिमय कर दिया. लेकिन ‘भोला संघे फोटो’ गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया. शिवभक्त गाने को बार-बार सुन रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.