Chhattisgarh: भूपेश बघेल के पिता पर FIR, CM बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है

  • 1121
  • 0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है. नंदकुमार बघेल के खिलाफ समाज के एक खास वर्ग के खिलाफ कथित तौर पर विवादित बयान देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर रायपुर डीडी नगर थाने में आईपीसी की धारा 505 व 153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि उनके 86 वर्षीय पिता भी कानून से ऊपर नहीं हैं. उसके कथित बयान पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनके पिता के साथ शुरू से ही उनके वैचारिक मतभेद थे, यह सभी को पता था.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं भी अपने पिता के इस बयान से दुखी हूं. सरकार में कानून से ऊपर कोई नहीं है. उन्होंने कहा था, 'मैं उनका बेटे की तरह सम्मान करता हूं लेकिन, मुख्यमंत्री के रूप में उनकी गलती को माफ नहीं किया जा सकता है. 

पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंद कुमार बघेल ने मीडिया से कहा, 'अब वोट हमारा राज आपका नहीं चलेगा. ब्राह्मण विदेशी हैं. अंग्रेज यहां से जिस तरह से गए, वे भी जाएंगे. ब्राह्मणों को सुधारो, या तो जाने के लिए तैयार रहो. ब्राह्मण हमें अछूत मानते हैं. हमारे सारे अधिकार छीने जा रहे हैं. गांवों में भी चुनाव प्रचार कर उनका बहिष्कार करेंगे. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT