कोरोना के चलते शिक्षा के स्तर पर पड़ा ये असर, छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं हुई रद्द

कोरोना महामारी ने कैसे शिक्षा को तबाह कर दिया, जिसके बारे में जानकार हम हैरान रह जाएंगे.

  • 1339
  • 0

कोरोना महामारी की वजह से कई लोग अपनों की जान गवाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में अधिक संख्या में लोग इससे संक्रमित न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें ये कहा गया है कि 10वीं के छात्रों के बोर्ड  द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर उन्हें मार्क्स दिए जाएंगे.

इसके अलावा तीन मई से 24 मई तक होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई. स्थिति सामान्य होने के बाद ही 12वीं की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसके अलावा भारत में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ गया है कि इस वक्त उसने दुनिया भर के अबतक के सार रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनिया में पहली बार एक दिन में सवा तीन लाख कोरोना केस सामने आए है. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर मैसूर यूनिवर्सिटी ने कर्नाटक सेट 2021 की परीक्षाएं दूसरी बार स्थगित कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 314,835 नए कोरोना केस आए और 2104 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि वही, देखा जाए तो 178,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा मंगलवार को देश में 295,041 नए केस सामने आए थे.  वही, इससे पहले अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे अधिक तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे.

साथ ही दिल्ली कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार को एक और अस्पताल ने ऐसे में हाईकोर्ट का रूख किया है. साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू तौर पर चालू करवाने की अपील की है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT