Hindi English
Login

CBSE 12th Result 2022: बुलंदशहर की इस बेटी ने किया टॉप, 500 में 500 नंबर मिले

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 22 July 2022

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. तान्या सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बुलंदशहर की छात्रा हैं. रिजल्ट के बाद डीपीएस में जश्न का माहौल है.

आजतक से बात करते हुए 12वीं की टॉपर तान्या सिंह ने कहा कि मैं बुलंदशहर डीपीसी की छात्रा हूं और मेरे 500 से 500 अंक आए हैं, यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है, हां मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं. बुलंदशहर डीपीसी की एक अन्य छात्रा भूमिका गुप्ता ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल की एक अन्य छात्रा सौम्या नामदेव ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं.

भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं

तान्या सिंह, भूमिका गुप्ता और सौम्या नामदेव अपनी सफलता से बेहद खुश हैं। बुलंदशहर डीपीएस के करीब 250 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, हमारे सभी बच्चे टॉपर आउट हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.