Story Content
शिवसेना ( उद्धव गुट) के नेता संजय राउत अक्सर अपने बयानों के चलते खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं. संजय राउत ने एक प्रेस कॉफ्रेस में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. संजय राउत के खिलाफ नासिक में शिकायत दर्ज की गई है. पंचवटी पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ IPC की धारा 500 के तहत एनसी (Non cognisable) दर्ज किया है.
चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को आवंटित किया था तीर-कमान
दरअसल रविवार को संजय राउत ने दावा किया था कि शिवसेना पार्टी के नाम और निशान तीर-धनुष को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है. बता दें चुनाव आयोग ने सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े को असली शिवसेना बताया था और उसे तीर-धनुष चुनाव निशान आवंटित किया था.
शिवसेना महाराष्ट्र का स्वाभिमान और अस्मिता है: राउत
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र का स्वाभिमान और अस्मिता है. बाला साहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए शिवसेना बनाई थी. शिवसेना तोड़कर, खरीदकर आप लोग जिस प्रकार से विकट हास्य कर रहे हो उसका मतलब क्या होता है.
शिंदे गुट के विधायक ने किया खारिज
हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के विधायक सदा सर्वांकर ने राउत के दावे का खंडन किया और सवाल किया, "क्या संजय राउत खजांची हैं." महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधीर मुंगतिवार ने यह कहते हुए राउत पर पलटवार किया कि सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन अयोग जैसे स्वतंत्र संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश के तहत ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.
शिकायत दर्ज होने से नहीं डरेंगे: राउत
संजय राउत ने अपने खिलाफ शिकायत के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, '' मैं अपने बयान पर कायम हूं कि 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था, जिससे शिंदे गुट को पार्टी का नाम और सिंबल मिला था. उचित समय पर हम इस संबंध में सबूत लेकर आएंगे.'' उन्होंने कहा, ''मैंने सुना है कि इस बयान पर शिकायत दर्ज की गई है. ऐसी एक लाख शिकायतें भी दर्ज हों तो भी संजय राउत नहीं डरेंगे.''
Comments
Add a Comment:
No comments available.