दूधवाले भैया फॉर्मूला-1 जैसी देसी कार पर स्वैग के साथ दूध के कंटेनर लादकर घर-घर दूध पहुंचाते हुए दिख रहे है. जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
यह बात तो सभी मानते है की भारतीय जुगाड़ू होते है. क्योंकि हर मौके पर भारतीय अपना जुगाड़ बैठा ही लेते है. ऐसा ही एक जुगाड़ू मामला इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक व्यक्ति जो गो-कार्ट या फॉर्मूला 1 वाहन चला रहा है और पीछे दूध के डिब्बे रखे हुए है.
यह भी पढ़ें:Patiala Voilence: शिवसेना के खालिस्तान मुर्दाबाद मोर्चे पर बवाल, पथराव के साथ तलवारें भी लहराई गई
ड्राइवर बनना चाहता था युवक
आपको बता दें कि, वीडियो में एक व्यक्ति ने काली जैकेट और हेलमेट पहना हुआ है. जो अजीबो गरीब तिपहिया वाहन ड्राइव कर रहा है. वीडियो से लग रहा है की वह शख्स कहीं पर दूध पहुंचाने जा रहा है. इस वीडियो को रोड्स ऑफ मुंबई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, जब आप F1 ड्राइवर बनना चाहते हैं, लेकिन परिवार डेयरी व्यवसाय में मदद करने पर जोर देता है.
यह भी पढ़ें:अब WhatsApp Payment पर मिलेगा कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा
कार में बेचा जा रहा है दूध
मिली जानकारी के अनुसार, फॉर्मूला वन कार की तरह दिखने वाले इस कार को लोग जमकर वायरल कर रहे है. वहीं सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. जिसे 176k से अधिक व्यूज मिले है. अभी तक इस ट्वीट को 700 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. एक यूजर ने लिखा है कि, यह तो बहुत अच्छा है. मुझे खुशी है कि उसने हेलमेट भी पहन रखा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, अब तक का सबसे तेज दूधवाला.