Hindi English
Login

मॉडल से कम नही कैमरून की गर्लफ्रेंड, यहां देखें तस्वीरें

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के धुरंधर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 18 June 2023

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के धुरंधर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. वह कॉलेज के अध्यक्ष से प्यार करता था. ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की लव स्टोरी किसी फिल्म स्टार की तरह है. उन्हें कॉलेज की अध्यक्ष एमिली रेडवुड से प्यार हो गया था.

किसी मॉडल से कम नहीं कैमरन ग्रीन की गर्लफ्रेंड, दिलचस्प है लवस्टोरी -  Cameron green girlfriend glamorous photos emily redwood aus cicketer love  story india vs australia ahmedabad test tspo

 जबरदस्त बॉन्डिंग

कैमरन ग्रीन की गर्लफ्रेंड रेडवुड साल 2021 में कर्टिन यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन यहीं से किया. एक बार कैमरन ग्रीन कर्टिन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. जिसके बाद पता चला कि ग्रीन और रेडवुड के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है.

Ipl 2023 Mumbai Indians Player Cameron Green And His Girlfriend Emily  Redwood Love Story | In Pics: प्रेसीडेंट के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे  कैमरून ग्रीन, किसी मॉडल से कम

गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा

एमिली रेडवुड पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट हैं. वह अपने ग्लैमरस लुक के लिए काफी मशहूर हैं. जिससे वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. कैमरून ग्रीन अक्सर सोशल मीडिया पर रेडवुड के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. कैमरन ग्रीन ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया. उन्होंने साल 2021 में पहली बार साथ में तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा आम हो गई थी.

Ipl 2023 Mumbai Indians Player Cameron Green And His Girlfriend Emily  Redwood Love Story | In Pics: प्रेसीडेंट के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे  कैमरून ग्रीन, किसी मॉडल से कम

कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड

कैमरून ग्रीन इस समय आईपीएल 2023 में जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने 16वें सीजन में अब तक 2 अर्धशतक जड़े हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड एमिली रेडवुड को घूमने का बहुत शौक है. जब उसे समय मिलता है तो वह ग्रीन के साथ घूमने निकल जाती है. उन्हें कई बार ग्रीन के साथ विदेशी दौरों पर देखा गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.