Hindi English
Login

मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 15 की मौत 20-25 लोग घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 09 May 2023

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गंवाने वालों में बस चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल हैं.

श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी बस

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए खरगोन SP धर्मवीर सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि, खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी. वह दंसवा,डोगंरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. मिली जानकारी के मुताबिक बस ओवरलोडेड थी. बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी.

 घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होनें ने कहा, एक बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिर गई है. बस में सवार 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

मृतक के परिजनों को सरकार करेगी 4-4 लाख की आर्थिक मदद 

मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. वहीं घायलों के इलाज का खर्च खुद सरकार वहन करेगी. हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों को 50 हजार, जबकि अन्य घायलों को 25 हजार की मदद की जाएगी.  


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.