Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Flipkart में चल रही है बंपर सेल, Realme का 5G Smartphone सिर्फ 849 रुपये में खरीदें

Flipkart पर Mobiles Bonanza Sale चल रही है. आज सेल का आखिरी दिन है. इस सेल में सबसे महंगे स्मार्टफोन बेहद सस्ते में मिल जाते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 08 December 2021

Flipkart पर Mobiles Bonanza Sale चल रही है. आज सेल का आखिरी दिन है. इस सेल में सबसे महंगे स्मार्टफोन बेहद सस्ते में मिल जाते हैं. सेल के दौरान 5G स्मार्टफोन की भी चर्चा है. अगर आप 5जी फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है तो इस सेल में फोन काफी सस्ते में मिल जाएगा. कई लेटेस्ट फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. Realme 8s 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 849 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़े:Omicron: बच्चों में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, वरना बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

Realme 8s 5G 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन फोन सेल में 19,999 रुपये में उपलब्ध है. जिसके बाद फोन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. यानी फोन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यानी पूरे फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स मिलने से फोन को सस्ता पाया जा सकता है.

ये भी पढ़े:ओमिक्रोन को मात देने वाला Bengaluru का डॉक्टर फिर से Corona की चपेट में आया

Realme 8s 5G पर 16,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको ऐसा डिस्काउंट मिल सकता है. 16,250 रुपये का एक्सचेंज तभी मिलेगा जब आपका फोन अच्छी स्थिति में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप फुल ऑफ कर पाते हैं तो फोन को महज 849 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.