Story Content
मुंबई के माहिम बीच पर बन रही दरगाह को ध्वस्त कर दिया गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सुप्रीमो राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी. इसके बाद यह कार्रवाई हुई है. अतिक्रमण स्थल को बुलेडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. नगर निगम की टीम भी इसे ध्वस्त करने में मदद कर रही है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि राज ठाकरे ने आरोप लगाया था कि माहिम बीच पर अवैध दरगाह का निर्माण किया जा रहा है. राज ठाकरे के सवाल के बाद बुलडोजर माहिम बीच पर पहुंच गया और ध्वस्त करने का काम शुरु हो गया. अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
मालूम हो कि MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कल आरोप लगाया था कि यहां अवैध रूप से एक दरगाह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई में माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस तैनाती के बीच 'दरगाह' के अतिक्रमित स्थल को तोड़ने का अभियान शुरू किया गया.
राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने 22 मार्च को चेतावनी दी थी कि माहिम बीच पर समुद्र में अवैध निर्माण हुआ है. उन्होंने इसका एक वीडियो भी दिखाया था. ठाकरे ने इस दौरान कहा कि माहिम बीच पर एक अनाधिकृत मजार बना दी गई है. अगर एक महीने के भीतर इसे नहीं तोड़ा गया तो उसके पास बड़ा गणपति का मंदिर बना दिया जाएगा. राज ठाकरे की चेतावनी देने के बाद अधिकारियों ने अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया
माहिम दरगाह ट्रस्ट ने किया बड़ा दावा
इस बीच माहिम समुद्र में इस जगह पर माहिम दरगाह ट्रस्ट ने बड़ा दावा किया है. यह जगह 600 साल पुरानी है. मूल रूप से हजरत मकदूम अली शाह इसी स्थान पर बैठकर हजरत ख्वाजा खिज्र अली शाह से शिक्षा प्राप्त करते थे. यह एक ऐतिहासिक स्थान है. माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने कहा कि हमारा वहां दरगाह बनाने का कोई इरादा नहीं है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.