प्रिंस हैरी-मेगन मार्कल के इंटरव्यू को लेकर बकिंघम पैलेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुद्दे चिंतित करने वाले

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के इंटरव्यू में शाही परिवार और बकिंघम पैलेस में भूचाल लाने का काम किया है। जानिए इससे जुड़ा क्या नया अपडेट सामने आया है।

  • 1624
  • 0

ब्रिटेन के शाही परिवार को हर कोई जानता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते ये परिवार सभी निगाहों में चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के इंटरव्यू में शाही परिवार और बकिंघम पैलेस में भूचाल लाने का काम किया है। दोनों ने न सिर्फ वहां के हालातों के बारे में सभी को बताया है बल्कि बेटे आर्ची के रंग पर चर्चा के दावे से रंग भेद के आरोपों को भी हवा देने का काम किया है। दरअसल द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बकिंघम पैलेस इस पर बयान तैयार करने में जुटा हुआ है। महल की इस बात की कोशिश की जा रही है को तनाव को अधिक न बढ़ाया जाए और मेगन-हैरी के लिए प्यार पर जोर दिया जाए।

बकिंघम पैलेस ने इस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शाही परिवार खुलासों से दुखी है। दरअसल ओपरा विन्फ्रे के साथ टीवी पर इंटरव्यू में मेगन ने अपनी बात में कहा कि शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके पति राजकुमार हैरी से उनके होने वाले बच्चे के रंग को लेकर चिंता जताई थी। बकिंघम पैलेस के बयान में इस बात का जिक्र किया गया है, ‘‘पूरा परिवार यह जानकर दुखी है कि हैरी और मेगन के लिए पिछले कुछ वर्ष कितने चुनौतीपूर्ण रहे हैं।’’

आइए आपको बताते हैं कि बयान में किन-किन चीजों का जिक्र किया गया है। जो मुद्दे उठाए गए हैं, खासतौर पर नस्लवाद संबंधी, वे चिंतित करने वाले हैं. कुछ स्मरणों में अंतर हो सकता है लेकिन उन्हें बहुत गंभीरता से लिया गया है और परिवार द्वारा उनका निजी तौर पर समाधान किया जाएगा। हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा ही परिवार के बहुत प्रिय सदस्य रहेंगे।’

ये उस वक्त आया है जिस इंटरव्यू में मेगन ने कहा था कि नवविवाहित ‘डचेस ऑफ ससेक्स’ के तौर पर उनके मन में आत्महत्या का विचार मन में आए थे। इंटरव्यू में मेगन ने कहा था कि प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद उन्हें अलग  कर दिए जाने और शाही परिवार का साथ नहीं मिलने के चलते उनके मन आत्महत्या के विचार आने लगे थे। एक अनाम सदस्य ने उनके पति से उनके होने वाले बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर चिंता जाहिर की थी।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT